About Us

दिंनाक: 10 Sep 2016 16:48:54

ग्वालियर राज्य में तत्कालीन शासकों द्वारा ग्वालियर तथा उज्जैन में उच्च शिक्षा की व्यवस्था की गई थी। उच्च शिक्षा कला एवं विज्ञान के विषयों की ही दी जाती थी। विधि की शिक्षा के प्रति तत्कालीन शासन उदासीन रहा।
ग्वालियर के कुछ प्रमुख समाज सेवी एवं शिक्षाविदों ने विधि की शिक्षा की कमी का अनुभव किया और विधि की कक्षाओं के लिये ‘विधि महाविद्यालय’ प्रारम्भ करने तथा सामान्य जनता को शिक्षा सुलभ हो इस उद्देश्य से दिनांक 15 अगस्त 1937 को एक शिक्षण संस्था प्रारम्भ की।